दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: आईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा की बहन के घर मारा छापा, सीज किए कई दस्तावेज - कर्नाटक में आयकर विभाग की रेड

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह अवैध धन का इस्तेमाल न किया जा सके, इसके लिए चुनाव आयोग और आयकर विभाग पूरी तरह से चौकस है. इसी के चलते आई अधिकारियों ने बेंगलुरु में पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा की बहन एसएम सुनीता के घर रेड मारी और तलाशी अभियान चलाया.

income tax department raid
आयकर विभाग का छापा

By

Published : May 7, 2023, 9:04 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाले अवैध तरीके से जुटाए गए धन पर नजर रख रहे आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर्नाटक में दूसरे दिन रविवार को भी छापेमारी जारी रखी. बेंगलुरु में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा की बहन एसएम सुनीता के घर का भी आयकर अधिकारियों ने निरीक्षण किया. आईटी अधिकारियों ने कोरमंगला में एसएम कृष्णा के सिस्टर हाउस में निरीक्षण किया. इस दौरान घर में मौजूद फाइलों का सत्यापन भी किया गया.

इसके अलावा एक बिल्डर और रियल एस्टेट व्यवसायी हरिरेड्डी के घर भी तलाशी अभियान चलाया गया, जो एक कांग्रेस उम्मीदवार के करीबी दोस्त हैं. जानकारी सामने आई है कि तीन कारों में आए अधिकारियों ने शनिवार शाम से हरिरेड्डी के घर का निरीक्षण किया और घर से कुछ दस्तावेज और एक प्रिंटर लेकर लौटे. कर्नाटक में सत्ता पर काबिज बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस पार्टी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूरे कर्नाटक में प्रचार किया और पार्टी के लिए भारी जनादेश मांगा. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने मतदाताओं से पार्टी को वोट देने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के प्रस्ताव पर तीखा हमला किया.

पढ़ें:Karnataka election 2023 : पीएम मोदी का सोनिया पर निशाना, कहा: 'डरी हुई' कांग्रेस ने चुनाव से दूर रहने वालों को प्रचार में उतारा

प्रधानमंत्री के बाद बीजेपी नेशनल यूथ विंग के प्रमुख और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर खुद को बजरंगी बताया है. इस बीच कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है. इसके नेताओं ने अलग-अलग बयान दिए हैं. वयोवृद्ध नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details