दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: कांग्रेस पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, खड़गे, सोनिया व राहुल समेत शेट्टर का भी नाम - कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023

कर्नाटक विधासभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की एक लिस्टा जारी की है, जिसे पार्टी ने चुनाव आयोग को भी सौंपा है. राज्य में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर सहित कई अन्य नेता प्रचार करेंगे.

star campaigner of congress
कांग्रेस के स्टार प्रचारक

By

Published : Apr 19, 2023, 6:35 PM IST

नयी दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार के मोर्चे को तैयार कर रही हैं. राज्य में प्रचार को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी तैयारी पूरी कर ली है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे.

कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि जगदीश शेट्टर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से अपना पुराना रिश्ता तोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है. स्टार प्रचारकों की सूची में खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, सांसद शशि थरूर, अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व किक्रेटर एवं पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और कुछ अन्य नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

पढ़ें:Karnataka CM Nomination : सीएम बोम्मई का नामांकन से पहले रोड शो, नड्डा सहित और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप हुए शामिल

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम इस सूची में नहीं है, हालांकि 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव की कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम था. पायलट ने पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार किया है. गौरतलब है कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details