दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Polls 2023 : बीजेपी के पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, बोले- कुछ लोगों की ईर्ष्या के चलते नहीं मिला टिकट

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में डोड्डप्पा गौड़ा को टिकट नहीं दिया गया इस वजह से उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. भाजपा ने इस बार जेवारगी विधानसभा सीट से शिवराज पाटिल रादवेदगी को उम्मीदवारी दी है. वह कलबुर्गी ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष हैं.

Karnataka Assembly Election 2023
जेवारगी के पूर्व विधायक डोड्डप्पा गौड़ा की फाइल फोटो

By

Published : Apr 13, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 8:14 AM IST

कलबुर्गी (कर्नाटक) : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. बुधवार देर रात भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की. जिसमें सात मौजूदा विधायकों को जगह नहीं मिली. इससे पहले पहली सूची में 52 नये उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. इस टिकट बंटवारे के बाद भाजपा के पुराने नेताओं में रोष देखा जा रहा है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने टिकट बंटवारे को लेकर आलाकमान को विचार करने की सलाह दे डाली.

वहीं, बुधवार को जेवारगी विधानसभा सीट से 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री एन धर्मसिंह को हरा कर पहली बार भाजपा को जीत दिलाने वाले पूर्व विधायक डोड्डप्पा गौड़ा पाटिल नरीबोला ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को इसकी घोषणा की. भाजपा ने इस बार जेवारगी विधानसभा सीट से शिवराज पाटिल रादवेदगी को टिकट दिया है. वह कलबुर्गी ग्रामीण के भाजपा जिलाध्यक्ष हैं.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

डोड्डप्पा गौड़ा ने जेवारगी में बुधवार को एक सभा बुलाई. इस सभा में उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं टिकट नहीं मिलने के कारण ऐसा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने कोई धोखा, चोरी या लूट नहीं की है. मैंने लोगों के लिए 24 घंटे काम किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ईर्ष्या के कारण पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैंने जेवारगी निर्वाचन क्षेत्र में 21 साल से पार्टी को खड़ा करने के लिए काम कर रहा हूं. मैंने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ काम किया है. जब कार्यकर्ता आहत हैं तो मैं पार्टी में क्यों रहूं?

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के कर्नाटक राज्य और राष्ट्रीय नेताओं को दिखाऊंगा कि मेरी ताकत क्या है. हालांकि, अभी उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह किसी और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगा या निर्दलिय ही मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि इसका फैसला कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद किया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह उनकी ताकत दिखाने में मदद करें. चर्चा है कि डोड्डप्पा गौड़ा जेडीएस में शामिल होंगे.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023: बीजेपी की पहली लिस्ट में पारिवारिक पृष्ठभूमि के 20 उम्मीदवारों को टिकट, विपक्ष ने साधा निशाना

जेडीएस से केदारलिंगैया हिरेमथ के कांग्रेस में शामिल होने के बाद जेडीएस ने जेवारगी के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. बताया जाता है कि जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार रात डोड्डप्पा गौड़ा से फोन कर बात की थी. कयास लगाये जा रहे हैं कि कुमारस्वामी आज कलबुर्गी पहुंचेंगे जिसके बाद डोड्डप्पा गौड़ा जेडीएस की सदस्या ग्रहण करेंगे.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कागोडु थिम्मप्पा की बेटी भाजपा में शामिल

Last Updated : Apr 13, 2023, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details