नई दिल्ली:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हैं. चुनाव आयोग बहुत जल्द वोटिंग की तारीखों का एलान करने वाला है. वहीं, इससे पहले सभी राजनीतिक दल के नेता जनता से संपर्क साधने में लगे हैं. इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर हैं. इस दौरान शाह विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर राज्य में दो विजय संकल्प रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखायेंगे.
इससे पहले उन्होंने बीदर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कल त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय के नतीजे घोषित हुए और इन राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो गया और वे इस कदर हार गए हैं कि उन्हें दूरबीन से भी नहीं देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि बीजेपी पूर्वोत्तर में प्रवेश नहीं कर सकती, लेकिन सौभाग्य की बात है कि पार्टी दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. पूरे देश में पीएम मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. चाहे यूपी हो, कर्नाटक हो, गुजरात हो. हर जगह पीएम की लोकप्रियता बढ़ रही है.
इसके अलावा वो कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ भी करने वाले हैं. गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के दौरे पर हैं. राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कर्नाटक में शाह की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि मई में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने की संभावना हैं. इसी को लेकर अमित शाह बीदर और देवनहल्ली में दो विजय संकल्प रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.