दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023 : बगावत करने पर कांग्रेस ने 24 नेताओं को पार्टी से निकाला

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं द्वारा बगावत किए जाने पर कांग्रेस पार्टी ने 24 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Congress expelled 24 leaders from the party
कांग्रेस ने 24 नेताओं को पार्टी से निकाला

By

Published : May 3, 2023, 6:26 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत करने वाले 24 नेताओं को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है. इस बारे में पार्टी ने 24 नेताओं की सूची जारी करने के साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने कहा है कि ये नेता पार्टी द्वारा घोषित आधिकारिक उम्मीदवार के लिए प्रचार करने की जगह पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे.

पार्टी द्वारा निष्कासित किए गए नेताओं की सूची में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक के अलावा कांग्रेस में अहम पद पर आसीन नेता भी शामिल हैं. इनमें कुछ पहले ही बिना टिकट के बागी चुनाव लड़ चुके हैं. हालांगी बागी के रूप में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अभी भी कांग्रेस पार्टी के झंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे देखते हुए पार्टी ने कार्रवाई की.

हालांकि मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है कि पार्टी से निकाले गए 24 सदस्य अगले छह साल तक कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हो सकेंगे. इस बारे में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष के रहमान खान ने इन 24 लोगों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से इनके खिलाफ कार्रवाई की है. जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है उनमें शिरहट्टी के पूर्व विधायक रामकृष्ण डोड्डामणि, कुनिगल के पूर्व विधायक बीबी रामास्वामी गौड़ा, जगलुरु के पूर्व विधायक एचपी राजेश, हरपनहल्ली केपीसीसी महासचिव एमपी लता मल्लिकार्जुन प्रमुख हैं.

इनके अलावा अरकलागुडु कांग्रेस नेता कृष्णा गौड़ा, बीदर दक्षिण केपीसीसी समन्वयक चंद्र सिंह, तरिकेरे डीसीसी बैंक के अध्यक्ष गोपीकृष्णा, बेलगावी पूर्व युवा कांग्रेस नेता इरफान तालिकोट जो खानापुर से चुनाव लड़ रहे हैं, थेराडल कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ पद्मजीत नाद गौड़ा, हुबली-धारवाड़ पश्चिम ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बसवराज मलकरी, नेलमंगला शामिल हैं. साथ ही लेबर सेल की उपाध्यक्ष उमादेवी, बीदर डीसीसी के उपाध्यक्ष यूसुफ अली जामदार, जिन्होंने बीदर दक्षिण से चुनाव लड़ा, बीदर एसटी सेल के अध्यक्ष नारायण बंगी, जिन्होंने बीदर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा, मायाकोंडा से सविता मल्लेश्नायक, श्रीरंगपटना से पीएच चंद्रशेखर, शिदलाघाट से पिट्टू अंजनप्पा, रायबाग से शंभु कोलकर शिमोगा ग्रामीण से बीएच भीमप्पा, शिकारीपुरा से एसपी नागराज गौड़ा, तरिकेरे से दोर्नल परमेश्वरप्पा, बीदर से शशि चौधरी, औराद से लक्ष्मण सोराली और रायचूर शहर से मजीबुद्दीन टिकट के दावेदार थे, लेकिन एक विद्रोही के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं, शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन के दावे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details