कोप्पल (कर्नाटक) : कर्नाटक के कोप्पल जिले के हुलिकेम्मा देवी मंदिर में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति अपनी 80 वर्षीय मां के साथ आया था. मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने मां को मंदिर में ही छोड़ दिया. वृद्धा को काफी देर तक मंदिर में देखने के बाद स्थानीय लोगों ने उनसे पूछताछ की. महिला ने बताया कि उनका नाम कासिम बी है. वह मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली है. यहां वह अपने बेटे के साथ आयी थी. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले उन्हें लाने वाला उनका बेटा उन्हें यहां छोड़कर चला गया. उनके हाथ में मोबाइल और एक कागज का टुकड़ा था.
कर्नाटक : बेटे ने 80 वर्षीय मां को मंदिर में छोड़ दिया - अमानवीय पुत्र ने छोड़ी अपनी मां
कर्नाटक के कोप्पल जिले के हुलिकेम्मा देवी मंदिर में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति अपनी 80 वर्षीय मां के साथ आया था. मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने मां को मंदिर में ही छोड़ दिया.
कर्नाटक : 80 वर्षीय मां को बेटे ने मंदिर में छोड़ दिया
पढ़ें: कर्नाटक: भूस्खलन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत
जब मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि उसमें सिम कार्ड नहीं था. और कागज पर भी कुछ नहीं लिखा हुआ था. स्थानीय लोगों ने वृद्ध कल्याण अधिकारियों की मदद से वृद्धा को नर्सिंग होम में भर्ती कराया. अधिकारी उसके बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.
TAGGED:
inhumane son left his mother