दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेहमई नरसंहार के आरोपी पोसा की हालत गंभीर, जेल प्रशासन ने अस्पताल में कराया भर्ती - माती जिला जेल

कानपुर देहात के बेहमई नरसंहार के आरोपी पोसा की हालत गंभीर है. पोसा कई दिनों से बीमार था. 14 फरवरी 1981 को बेहमई गांव में फूलन देवी ने अपने साथियों के साथ 22 लोगों को गोलियों से भून दिया था.

बेहमई नरसंहार
बेहमई नरसंहार

By

Published : Mar 22, 2023, 6:40 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 1:05 PM IST

कानपुर देहातःजिले के 42 साल पुरानेबेहमई नरसंहार मामले में जिला कारागार में बंद चल रहे डाकू पोसा की मंगलवार को हालत बिगड़ गई. उसे जेल पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सक ने इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया. उसकी निगरानी में दो पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं. डाकू पोसा की बात करें तो वह फूलन देवी के बेहद करीबी रहे हैं. पोसा कई वर्षों से माती जिला जेल में बंद है.

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बेहमई गांव में 14 फरवरी 1981 को फूलनदेवी ने नरसंहार किया था. इसमें 22 लोगों को एक लाइन में खड़ाकर मौत के घाट उतार दिया गया था. उस दौरान डाकू पोसा भी इस कांड में शामिल था. डाकू पोसा (80) जिला जेल में बंद चल रहा है. उम्र ज्यादा होने की वजह से उसे कई बीमारियों ने घेरा हुआ है. आए दिन उसकी तबीयत खराब रहती है. जेल में पोसा को सांस लेने में तकलीफ हुई तो पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां पर उसका उपचार जारी है.

डॉ. प्रतीक सक्सेना ने बताया कि पोसा को भर्ती कर उसका एक्सरे, सिटी स्कैन और खून की जांच कराई गई है. इसमें पोसा के सीने में संक्रमण का स्तर ज्यादा निकला है. इसके अलावा उसके पैरों में काफी सूजन है. हार्ट में ज्यादा दिक्कत होने के कारण पोसा को कानपुर नगर के कॉडियोलॉजी रेफर किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःव्हाट्सएप पर लाइक, कमेंट के बाद होती थी अवैध असलहों की डिलीवरी, 4 तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Mar 22, 2023, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details