मुंबई : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा है कि हम लोग मिलकर देश को बेचने वालों का मुकाबला करेंगे. महाराष्ट्र के भंडारा जिले में बाबासाहेब भीमराव अबेडकर जयंती समारोह में कन्हैया कुमार ने कहा कि इस देश को जो आजादी मिली है उस आजादी की रक्षा करने के लिए जीवित विचारों की जरूरत है. हम देश बेचने वालों के खिलाफ देश को बचाने वाले लोगों को हम इकट्ठा करेंगे और इनकी साजिश को नाकाम करेंगे.
कन्हैया कुमार ने कहा कि कोरोना काल में समाज में गरीबी बढ़ गई, लोगों का धंधा चौपट हो गया है, लेकिन अडाणी और अंबानी की संपत्ति बढ़ गई. कन्हैया कुमार ने भाजपा के डबल इंजन की सरकार के नारे का मतलब भी लोगों को समझाया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार मतलब चार लोगों का व्यापार, दो देश बेच रहा है, दो देश खरीद रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश को बेच रहे हैं तथा अंबानी और अडाणी देश खरीद रहे हैं.