भोपाल :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना काल में अनाउंस किए गए केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज के एलान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार को भोपाल में कांग्रेस की अगस्त क्रांति यात्रा के दौरान कहा कि मोदी अपने वादे से मुकर गए अगर वे ये पैसे राज्यों को दे देते तो कोरोना से इतनी मौतें नहीं होती. उन्होंने केंद्र से पूछा है कि यह 20 लाख करोड़ कहां गए. उन्होंने सीएम शिवराज पर भी जमकर हमला बोला और राज्य के वास्तविक हालातों और वित्तीय प्रबंधन की जानकारी देने के लिए सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज को मुंबई जाकर एक्टिंग करने और प्रदेश का नाम रोशन करने की सलाह भी दी है.
सरकार ने डेढ़ साल में लिया 32 बार कर्ज
कमलनाथ ने पत्र में कहा कि विगत डेढ़ वर्ष में प्रदेश सरकार ने 32 बार कर्ज लिया है. कर्ज की राशि 49800 करोड़ रुपए से अधिक है. प्रदेश सरकार द्वारा अब तक लिए गए कर्ज के मात्र ब्याज भुगतान में गत वर्ष लगभग 16500 करोड़ रुपए व्यय हुए हैं और वार्षिक देय ब्याज भार निरंतर बढ़ता जा रहा है. सरकार द्वारा लिए गए कर्ज पर ब्याज की दर 6.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष है जो कि अधिक है. विगत वर्षों में भी सरकार द्वारा निरंतर कर्ज लिया गया है. आज प्रदेश के प्रत्येक नागरिक पर औसतन 30 हजार रुपए से अधिक का कर्ज हो चुका है. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र भी लिखा है. कमलनाथ ने कहा कि मार्च 2021 तक राज्य सरकार पर 2.53 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज हो चुका है, जबकि प्रदेश का वार्षिक बजट 2.41 लाख करोड़ का ही है.
कम हो गई प्रदेश की विकास दर : कमलनाथ
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश का आमजन महंगाई की मार से पीड़ित है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्रियों और कृषि के लिए आवश्यक चीजों के भाव आसमान छू रहे हैं. सरकार द्वारा बढ़े हुए भावों पर बढ़ी हुई टैक्स की राशि वसूली जारी है. कमलनाथ ने आगे कहा कि पेट्रोल, डीजल और शराब पर टैक्स से सरकार की आय में निरंतर वृद्धि हुई है लेकिन अधिक आय के बाद भी सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है. प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन का ही परिणाम है कि आज प्रदेश की विकास दर कम हो गई है, आज हमारा प्रदेश एक कर्जदार प्रदेश बन चुका है.