दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माइक बंद होने से खफा हुए कमल हासन ने टॉर्च को फेंका

टॉर्च को हाथ में लेकर चुनाव प्रचार कर रहे अभिनेता और राजनेता कमल हासन रैली के दौरान माइक बंद होने से नाराज हो गए. इस दौरान उन्होंने गुस्से में टॉर्च को अपनी वैन में फेंका.

By

Published : Mar 31, 2021, 9:21 PM IST

कमल हासन
कमल हासन

पुडुचेरी :अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने पुडुचेरी में सोमवार को आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान गुस्से में एक टॉर्च को फेंक दिया. वह टॉर्च को हाथ में लेकर चुनाव प्रचार कर थे. इस दौरान उनका माइक भी बंद हो गया.

वह15 मिनट तक हाथ में टॉर्च लिए बोलने की कोशिश करते रहे लेकिन उनका माइक ठीक नहीं हुआ. इससे नाराज होकर उन्होंने टॉर्च को अपनी वैन में फेंक दिया.

कमल हासन ने टॉर्च को फेंका

इस बीच आसपास मौजूद लोग माइक को ठीक करने के लिए शोर मचाते रहे. हालांकि बाद में कमल हासन ने वहां अपना चुनावी अभियान रद्द कर दिया और उस जगह से चले गए.

पढ़ें - मिजोरम में पकड़े गए मानव बाल का संबंध टीटीडी से नहीं है : अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी

बता दें कि पुडुचेरी में विधानसभा का चुनाव के लिए छह अप्रैल को मतदान होने वाला है. ऐसे में कमल हासन चुनाव प्रचार में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details