लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का अभी-अभी निधन हो गया. वह सांस की समस्या से पीड़ित थे. राजधानी के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर भाजपा में शोक की लहर है. शीर्ष नेतृत्व के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता दुखी हैं, सभी ने अपना दुख व्यक्त किया है.
आवास पहुंचा कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर, सीएम योगी सहित कई नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि - लखनऊ में निवास पर पहुंचा कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे और उनका इलाज चल रहा था. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके मॉल एवेन्यू स्थित आवास पहुंच गया है.
kalyan
यह भी पढ़ें-पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने जताया शोक
निवास पर पहुंचा कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ में उनके निवास स्थान पर पहुंच गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य ने यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की.