हनुमानगढ़ :भाजपा नेता कैलाश मेघवाल पर दूसरी बार हमला हुआ है. वे अपने समर्थकों के साथ श्रीगंगानगर जा रहे थे. कुछ लोगों ने पीलीबंगा कस्बे के खोसा चक के पास उनके काफिले को रोक लिया.
करीब 50 लोगों ने कैलाश मेघवाल पर हमला बोल दिया. मेघवाल के काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है. दो गाड़ियों के टायरों की हवा भी उपद्रवियों ने निकाल दी. इस बीच हमलावरों और मेघवाल समर्थकों के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई. हमले में कैलाश मेघवाल बाल-बाल बच गए. कैलाश मेघवाल ने Etv भारत से फोन पर बात करते हुए बताया कि वे श्रीगंगानगर में आयोजित रोष मार्च में हिस्सा लेने जा रहे थे.
मेघवाल के समर्थकों ने इस हमले की जानकारी पीलीबंगा पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मेघवाल के काफिले को वहां से श्रीगंगानगर की तरफ रवाना किया.पीलीबंगा के पास उनकी गाड़ियों पर हमला किया गया और उनके काफिले को रोककर समर्थकों के साथ मारपीट की गई. कई गाड़ियों की हवा भी निकाल दी गई है. कई समर्थकों को चोटें भी आई हैं. वे बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर निकले.