दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

के.विजय कुमार ने गृह मंत्रालय के सुरक्षा सलाहकार पद से दिया इस्तीफा - प्रशासनिक फेरबदल

भारतीय पुलिस सेवा के 1975 बैच के अधिकारी के. विजय कुमार ने गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है (K Vijay Kumar resigns). विजय कुमार वह अफसर हैं जिन्होंने चंदन तस्कर वीरप्पन को मारा था.

K Vijay Kumar resigns
सुरक्षा सलाहकार पद से दिया इस्तीफा

By

Published : Oct 15, 2022, 3:23 PM IST

नई दिल्ली : चंदन तस्कर वीरप्पन को मारने वाले दिग्गज पुलिस अधिकारी के. विजय कुमार (K Vijay Kumar) ने निजी कारणों से गृह मंत्रालय (एमएचए) के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है. कुछ समय पहले निजी कारणों से इस्तीफा देने वाले कुमार ने दिल्ली में अपना आवास भी खाली कर दिया है और चेन्नई चले गए हैं.

उन्होंने फोन पर से कहा , 'मैं अब चेन्नई में रहता हूं. मैने निजी कारणों से एमएचए में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.' कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, एमएचए अधिकारियों और सभी प्रदेशों के पुलिस बलों के प्रमुखों के प्रति उनके कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए आभार जताया.

वह मुख्य रूप से वामपंथी कट्टरवादियों और जम्मू कश्मीर के मसलों पर सरकार को सलाह दे रहे थे. भारतीय पुलिस सेवा के 1975 बैच के अधिकारी कुमार को 2012 में एमएचए में नियुक्ति मिली थी. वह इसी साल केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार भी रहे और 2019 में फिर गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार बने.

पढ़ें- J-K : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने इस्तीफा दिया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details