जयपुर : कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन राजस्थान दौरे पर हैं. मंत्रिमंडल विस्तार (Rajasthan cabinet expansion), राजनीतिक नियुक्तियों और कांग्रेस संगठन के विस्तार को लेकर वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) से देर रात चर्चा कर चुके हैं. वहीं रविवार को वेणुगोपाल और माकन ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंत्रियों और विधायक के साथ बैठक ली.
बैठक में शामिल होने राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट भी पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय के बाहर मौजूद पायलट समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. जिस समय पायलट के पक्ष में नारेबाजी हो रही थी, उसी समय केसी वेणुगोपाल, माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे.