दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

59 नए हवाई अड्डों को UDAN योजना के तहत शामिल किया गया : ज्योतिरादित्य सिंधिया

लोकसभा में प्रश्नकाल चलाया गया. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसदों के विमानन संबंधि प्रश्नों के उत्तर दिए.

jyotiraditya
jyotiraditya

By

Published : Jul 29, 2021, 1:45 PM IST

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र 2021 का आज आठवां दिन है. लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलाया गया और मंत्रियों ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ान योजना से सेंबंधित जानकारी दी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

महाराष्ट्र के सांसद सुनील बी मेंढे के एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, उड़ान योजना के तहत, 780 मार्गों को स्वीकृत किया गया है, जिनमें से 359 वर्तमान में चालू हैं. कुल मिलाकर, 59 नए हवाई अड्डों को UDAN योजना के तहत शामिल किया गया है.

पढ़ें :-मानसून सत्र : स्पीकर की सांसदों को चेतावनी- सुधर जाएं वरना होगी कार्रवाई

एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, गोंदिया महाराष्ट्र में भी इस योजना के तहत विचार किया जा रहा है. हालांकि, कुछ मुद्दे हैं जिनका समाधान किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details