नई दिल्ली : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में कोरोना महामारी के मौजूदा हालात पर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने इस संदर्भ में कांग्रेस की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार पर पांच पन्नों की एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुछ वरिष्ठ सदस्य कोरोना संकट के बीच लोगों को गुमराह कर समाज में नकारात्मक माहौल बनाने का कुप्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :देश में घटने लगे कोरोना के दैनिक मामले, 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस
कांग्रेस नेता बना रहे नकारात्मक माहौल
नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा, कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस का रवैया निराश करता है, लेकिन हैरान करने वाला बिल्कुल भी नहीं है. हालांकि, आपकी पार्टी के कुछ सदस्य कोरोना काल में लोगों की मदद करने का सराहनीय काम कर रहे हैं, लेकिन पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मकता उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है.