नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पत्रकार और फैक्ट चेकिंग वेबसाइट Alt news के संस्थापक मोहम्मद जुबैर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है.
पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, आज होगी अदालत में पेशी
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पत्रकार और फैक्ट चेकिंग वेबसाइट Alt news के संस्थापक मोहम्मद जुबैर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है.
पुलिस के मुताबिक जुबैर को 27 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद 27 जून की शाम जुबैर को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके बाद रात में ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के बुराड़ी स्थित आवास पर पेश किया गया.
पेशी के दौरान जुबैर की ओर से पेश वकील सौतिक बनर्जी और कंवलप्रीत कौर ने जमानत याचिका दाखिल किया. कोर्ट ने पुलिस हिरासत के दौरान जुबैर को अपने वकील से आधे घंटे बात करने की इजाज़त दी. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष 28 जून को पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर को पेश करे.