नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने ये नोटिस गौरी लंकेश की बहन की याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किया.
गौरी लंकेश की बहन ने कर्नाटक हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें एक आरोपी के खिलाफ कर्नाटक संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (KCOCA) के तहत आरोपों को खारिज किया गया है.
न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ गौरी लंकेश की बहन कविता लंकेश की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. गौरी लंकेश की 2017 में उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी.