गुवाहाटी :असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) में नाव पलटने से हुए हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फिलहाल माजुली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, कैबिनेट मंत्री चंद्रमोहन पटोवरी और डीजीपी भास्कर ज्योति महंत (Bhaskar Jyoti Mahanta) गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.
वहीं, जोरहाट के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस हादसे में 82 व्यक्तियों को बचा लिया गया है. सात लोग अब भी लापता हैं, जबकि एक महिला की मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फिलहाल आठ लोगों का इलाज चल रहा है. बचाए गए लोगों के ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.
बुधवार की शाम जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में निमती घाट के पास एक बड़ी नौका एक स्टीमर से टकराने के बाद डूब गई थी. दुर्घटना का शिकार हुई नौका पर कुल 120 यात्री सवार थे.
अधिकारियों ने बताया कि टक्कर तब हुई जब निजी नाव 'मा कमला' निमती घाट से माजुली की ओर जा रही थी और सरकारी स्वामित्व वाली नौका 'त्रिपकाई' माजुली से आ रही थी. अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नौका पलटकर डूब गई.