दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेकेपीएसआई भर्ती घोटाला: सीबीआई ने सात आरोपितों को किया गिरफ्तार - केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जेकेपीएसआई भर्ती घोटाले से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई और निजी व्यक्तियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी सीबीआई ने दी है.

सीबीआई
सीबीआई

By

Published : Nov 10, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 9:23 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर पुलिस में उप-निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में कथित हेरफेर के सिलसिले में कुछ पुलिस कर्मियों समेत सात और लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जम्मू में इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई ने भर्ती घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को जम्मू, पठानकोट, रेवाड़ी और करनाल में सात जगहों पर तलाशी ली थी.

पढ़ें:मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलिन की जमानत याचिका पर कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

सीबीआई ने जम्मू कश्मीर सरकार की सिफारिश पर तीन अगस्त को मामले में जांच अपने हाथ में ली थी. उसने इससे पहले मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. यह मामला जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित एक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित है, जिसके माध्यम से उप-निरीक्षकों के 1,200 पदों को भरा जाना था.

Last Updated : Nov 10, 2022, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details