नई दिल्ली : जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सुजा सुनाई गई. 19 मई को कोर्ट ने मलिक को दोषी ठहराया था. अभी जिस मामले में उसे सजा सुनाई गई है, उसे एनआईए ने 2017 में दर्ज की थी. 18 जनवरी 2018 को चार्जशीट दाखिल की गई थी. क्या कुछ हुआ दिन भर, एक नजर.
--आज सवेरे से ही यासीन मलिक को लेकर अलग-अलग जगहों पर तनाव बरकरार रहा.
-- दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर में कहीं विरोध प्रदर्शन, तो कहीं समर्थन में नारे लगते रहे.
-- स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए सुरक्षाबल लगातार ड्रोन से नजर रख रहे हैं.
-- यासीन मलिक का घर मैसूमा है. यहीं पर विरोध प्रदर्शन जारी रहा.
-- देर शाम यासीन मलिक के घर पर समर्थकों ने खूब हंगामा किया. उन्होंने वहां पर मौजूद सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया. अधिकारियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने मैसूमा चौक की तरफ बढ़ने का प्रयास किया और सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़प हो गयी. कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके. बाद में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
-- इससे ठीक उलट जम्मू के कुछ इलाकों में लोगों ने खुशियां मनाईं. उन्होंने मलिक को दोषी ठहराए जाने को सही बताया. जम्मू के रानी पार्क में डोगरा फ्रंट और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ता बैंड बाजा के साथ नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही यासीन मलिक के पोस्टर लिए हुए थे जिस पर क्रास का निशान लगा था. कार्यकर्ताओं ने यासीन मलिक के पोस्टर को भी जलाया और आतिशबाजी की. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि यासीन मलिक को सजा मिलने से आतंक करने के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा, जिससे वे सिर नहीं उठा सकेंगे.
-- दिल्ली में भी सुबह से कोर्ट परिसर में गहमा-गहमी बरकरार थी. मीडिया वालों का तांता लगा हुआ रहा.
-- शाम चार बजे फैसला सुनाया जाना था. लेकिन फैसला 6.15 पर सुनाया गया. कोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी. डॉग स्कॉयड टीम मौजूद थी. सादे कपड़ों में भी पुलिस की टीम मौजूद रही.
-- श्रीनगर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पथराव के बाद शहर बंद है. अधिकारियों ने कहा कि कहा कि घाटी में सभी नेटवर्क सेवा प्रदाताओं की मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. उनके अनुसार फाइबर और ब्रॉडबैंड समेत फिक्स्ड लाइन पर इंटरनेट सेवाएं चालू हैं.
-- गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने कहा कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दिल्ली की अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे शांति के प्रयासों को “धक्का” लगा है.
-- दिन में पाकिस्तान के कुछ नेताओं और क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी ने यासीन मलिक के पक्ष में ट्वीट किया.