जम्मू : जम्मू कश्मीर पुलिस बारूदी सुरंग प्रतिरोधी सात वाहन (एमपीवी), दूर से परिचालित किए जाने वाले पांच वाहन (आरओवी) और 18 वाहन जांच प्रणालियां (यूवीएसएस) खरीदेगी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि ये विशेष वाहन और उपकरण आतंकवाद रोधी अभियानों में लगी जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा और निगरानी क्षमता को बढ़ाएंगे. पुलिस मुख्यालय ने हाल में सुरक्षा उपकरण और वाहन खरीदने के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर निविदाएं आमंत्रित की हैं. अधिकारियों के अनुसार इन वाहनों के जरिए पुलिसकर्मियों को आईईडी और बारूदी सुरंगों के जरिए होने वाले हमलों से बचाया जा सकेगा.