पटना:छपरा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor In Chapra) के बाद पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है. सोमवार को भी भाजपा के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चली. सरकार से पीड़ित परिवार वालों के लिए मुआवजे की मांग कर रही थी. अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी मुआवजे की मांग (Jitan Ram Manjhi sought compensation) की है.
इसे भी पढ़ेंः छपरा शराब त्रासदी: अब सहयोगी दल ने भी CM नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, विरोध प्रदर्शन करेगा CPI ML
नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ा दीः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 2016 में जिस प्रकार से पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया गया था, इस बार भी पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. मांझी ने नीतीश कुमार पर कविता के माध्यम से निशाना साधा है. कहा- 'जहां बेदर्द मालिक हो वहां हाल क्या होगा'. जीतन राम मांझी के इस बयान के बाद नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है.