रांची:अमूमन जब किसी बड़े काम की जिम्मेदारी की बात आती है तो महिलाओं को नाजुक समझकर उन्हें पंक्ति में अंतिम छोर पर भेज दिया जाता था, लेकिन अब यह बात पुरानी हो चुकी है. नए दौर में महिलाएं पुरुषों के काम में भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं. राजधानी रांची में शहर के पूरे मॉनिटरिंग सिस्टम को ही महिला पुलिसकर्मी कंट्रोल करती हैं. रांची के कचहरी चौकी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में शिफ्ट वाइज महिला पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से निभा रही हैं.
क्या क्या है जिम्मेदारी:पुलिस कंट्रोल रूम में एक शिफ्ट में 25 से अधिक महिला पुलिसकर्मी काम करती हैं. केवल रात के समय इनकी संख्या कम की जाती है. सब की जिम्मेदारी अलग-अलग है. सबसे महत्वपूर्ण कार्य डायल 100 में आने वाली सूचनाओं को लेकर पीसीआर और टाइगर जवानों को सूचना देना है ताकि जो लोग मदद के लिए फोन करते हैं उन्हें सही समय पर सहायता पहुंचाई जा सके.
वहीं, दूसरी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सीसीटीवी फुटेज की लाइव मॉनिटरिंग करना है. इस दौरान सड़क हादसे हों या फिर कोई और घटना अगर वह सीसीटीवी में नजर आती है तो नजदीकी थाने को महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा त्वरित सूचना दी जाती है. इसके अलावा महिला पुलिस कर्मियों के जिम्मे ही शहर की गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों पर नजर रखना है. अगर वह एक ही जगह काफी देर तक खड़े रहते हैं, तो उन्हें महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा तुरंत मूव करने को कहा जाता है.
दरअसल, यह पुलिस कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहता है. डायल 100 से आने वाली सभी शिकायतें यहीं आती हैं. इतने मुश्किल भरे कामों को महिला पुलिसकर्मी लंबे समय से बेहद आसान तरीके से निभाती आ रही हैं. महिला पुलिसकर्मियों के अनुसार वे कॉल को लेकर हमेशा तत्पर रहती हैं क्योंकि ना जानें कौन किस मुसीबत में हो और मदद के लिए पुकार रहा हो.