उज्जैन : मध्य प्रदेश के बाबा महाकाल के दरबार में झारखंड बोकारो से आए श्रद्धालु संजीव कुमार ने 310 ग्राम सोने का दान किया. दान में आए सोने की किमत 17 लाख रुपए आंकी जा रही है. भक्त संजीव ने बताया कि उनकी पत्नी की अंतिम इच्छा थी कि उनके जेवरात महालाक मंदिर में दान किए जाए. पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए संजीव ने 17 लाख रुपए के सोने का दान किया. मंदिर के प्रशासक ने दानदाता संजीव का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया.
भक्त ने सोने के 15 आभूषण किए दान
शनिवार को मंदिर में आए भक्त संजीव कुमार ने 310 ग्राम सोने के आभूषण दान किए. इनमें सोने के दो हार, 1 माला, 2 चूड़ी, 2 कंगन, 4 कान के झुमके, 1 कुंडल, 1 अंगूठी शामिल है. कोरोना काल के बाद महाकाल मंदिर का द्वार खुलते ही श्रद्धालु दिल खोल कर दान कर रहे है. झारखंड के श्रद्धालु संजीव कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी रश्मि प्रभा का पिछले दिनों देहांत हो गया था.
बाबा महाकाल के दर पर 'खिलाड़ी कुमार', OMG-2 की शूटिंग कर रहे है अक्षय
पत्नी की अंतिम इच्छा थी कि उनके जेवरात भगवन महाकाल को दान कर दिए जाए. इच्छा पूरी करने के लिए संजीव अपनी मां सूरत प्यारी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे और उन्होंने 17 लाख रुपए के आभूषण दान दिए. महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने दानदाता का शाल, श्रीफल और प्रसाद देकर सम्मान भी किया. दान की रसीद प्रदान की गई.