दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड में फ्री वैक्सीनेशन, जानें कब से - free vaccination

काेराेना काे लेकर मचे हाहाकर के बीच झारखंड के लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है. राज्य सरकार ने फ्री वैक्सीनेशन का फैसला लिया है. इसका लाभ यहां के लाेगाें काे 1 मई से मिलेगा. जानें क्या आप आते हैं इस दायरे में.

फ्री
फ्री

By

Published : Apr 23, 2021, 8:02 AM IST

रांचीः झारखंड सरकार ने राज्य में फ्री वैक्सीनेशन का फैसला लिया है. सरकार 18 से 45 साल के बीच के लोगों को फ्री में टीकें देगी. राज्य के 1 करोड़ 57 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा. सरकारी और निजी अस्पतालों में यह अभियान चलाया जाएगा.

ट्वीट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस संबंध में सारी तैयारी पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री विधिवत इसकी घोषणा करेंगे.

ये भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर हुई बैठक के बाद बोले CM, लोगों को उपलब्ध कराएं बेहतर चिकित्सीय सुविधा

दरअसल, 1 मई से भारत सरकार ने 18 से 45 साल के बीच के लोगों को कोरोना टीका लगाने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद से छत्तीसगढ़ और बिहार सरकार ने पहले ही टीका फ्री में लगाने की घोषणा किया है.

अब झारखंड सरकार ने मुफ्त में टीका देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार इस अभियान में 2 सौ करोड़ रुपये खर्च करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details