दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिये कहां मुख्यमंत्री ने मच्छर काटने पर इंजीनियर को किया सस्पेंड - इंजीनियर को सस्पेंड

मध्य प्रदेश में हाल में हुए सीधी हादसे के बाद अब इंजीनियर को सस्पेंड मामले कांग्रेस प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को चौतरफा घेर रही है.

सीधी
सीधी

By

Published : Feb 20, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 1:36 PM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश केसीधी में हुई बस दुर्घटना को लेकर पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि घटना के बाद से अब तक सरकार इसकी जिम्मेदारी तय तक नहीं कर पाई है. उन्होंने मांग की है कि सरकार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए, क्योंकि सरकार की लापरवाही के कारण ही 50 से ज्यादा लोगों की जान गई हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य समर्थक परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इस्तीफे की मांग की है. वहीं सीधी के सर्किट हाउस में सीएम को मच्छरों के काटने पर वहां के इंजीनियर को सस्पेंड करने पर भी विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सवाल किए हैं.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने रकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

'सरकार नहीं सर्कस चला रहे शिवराज'

जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा, शिवराज सरकार को एक साल का समय पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक सरकार मंत्रियों को जिलों के प्रभार भी नहीं दे सकी. यदि मंत्रियों के पास प्रभार होते तो परिवहन व्यवस्थाएं इतनी बुरी न होती. सीधी में हुई दर्दनाक घटना लापरवाही का ही नतीजा है, इसलिए सरकार को इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीधी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री को मच्छर ने काटा तो एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया, लेकिन इतनी बड़ी घटना में अभी तक जिम्मेदारी तय नहीं हो सकी, लगता है शिवराज सिंह चौहान, सरकार नहीं बल्कि सर्कस चला रहे हैं.

पढ़ें :संजय दत्त की जल्द रिहाई की जानकारी मांगने वाली याचिका के संबंध में सूचना आयोग को नोटिस

सीधी घटना को लेकर कांग्रेस ने खड़े किए कई सवाल

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने घटना को लेकर सरकार से सवाल किया है कि,

  • जब 35 सीट वाली बस को सिर्फ 70 किलोमीटर तक चलने की अनुमति है, तो फिर यह 135 किलोमीटर दूर कैसे जा रही थी?
  • जब सीधी जाने वाली सड़क पर जाम था तो सरकार ने इसे खुलवाया क्यों नहीं ?
  • जिस घटना में 50 से ज्यादा लोगों तक की जान गई, सरकार ऐसे मामले में अभी तक जिम्मेदारी तय क्यों नहीं कर सकी?
  • उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्घटना को लेकर सरकार चार लाख की आर्थिक मदद देती है, इस घटना में सरकार ने सिर्फ पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद क्यों दी?
    raw

इंजीनियर सस्पेंड

गौरतलब है कि सीएम शिवराज के सीधी दौरे के बाद के उन्होंने जिले के सर्किट हाउस में रात में विश्राम किया था, इस दौरान वहां साफ-सफाई का अभाव पाया गया और वहां गंदगी के वजह से मच्छर भी थे. सीएम के विश्राम की सूचना वहां के उपयंत्री बाबूलाल गुप्ता को दी गई थी, अब इंतजाम की तैयारी भी उन्हें को दी गई थी. ऐसे में अपना काम ठीक ढंग से नहीं करने पर उपयंत्री बाबूलाल गुप्ता को निलंबित कर दिया गया.

Last Updated : Feb 20, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details