दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: पहलवानों से मिले जेडीयू नेता केसी त्यागी और अभय चौटाला - विनेश फोगाट से बातचीत की

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने के लिए रविवार को इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला और जेडीयू नेता केसी त्यागी पहुंचे. इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पहलवानों के साथ है.

df
df

By

Published : Apr 30, 2023, 8:58 PM IST

विपक्षी दलों को एकजुट होने की अपील.

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस दौरान पहलवानों को अलग-अलग राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है. रविवार को पहलवानों को समर्थन देने के लिए इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला भी पहुंचे. उनके साथ जेडीयू नेता केसी त्यागी भी नजर आए. दोनों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि आज बेटियों पर अत्याचार हो रहा है और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. हैरानी की बात कि एक व्यक्ति को बचाने में पूरी सरकार लगी हुई है. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद एफआईआर हुई है. उसके बावजूद अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. इनेलो नेता अभय चौटाला ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर पहलवानों से मुलाकात की.

उन्होंने बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट से बातचीत की. अभय चौटाला ने कहा कि इस समय सभी विपक्षी पार्टियों को एक होने की जरूरत है. जब तक हम लोग दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद नहीं करेंगे तब तक यह सरकार मानने वाली नहीं है. मैंने पहलवानों से कह दिया है कि सिर्फ धरने से कुछ नहीं होगा. हमें अपनी ताकत दिखानी होगी.

अभय चौटाला ने बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट से बातचीत की.

ये भी पढ़ें:Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति

दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद करना होगा, बॉर्डरों को बंद करना पड़ेगा. उसके बाद ही यह सरकार सुनेगी. इनेलो पार्टी पूरी तरह से पहलवानों के साथ है. कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करनी चाहिए. उन्हें अपनी समस्या बतानी चाहिए लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं होती है तो सड़कों को जाम कर देना चाहिए.

जब सड़कों पर चक्का जाम होगा तो सरकार के ऊपर प्रेशर भी आएगा. कहा कि मैं खुद एक खिलाड़ी रह चुका हूं इसलिए खिलाड़ियों की पीड़ा को समझता हूं. अगर आज इन बेटियों को न्याय नहीं मिला तो आगे से हरियाणा की कोई भी बेटी देश के लिए मेडल नहीं जीत पाएगी. क्योंकि उनके मां-बाप उनको खेल में आगे जाने नहीं देंगे. अगर इस तरह से खिलाड़ियों का शोषण होता रहेगा तो फिर कौन मां-बाप अपनी बेटियों को खेलने के लिए भेजेगा. हमारी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पहलवानों के साथ है.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: रॉबर्ट वाड्रा ने पहलवानों को दिया समर्थन, कहा- पहलवानों के मन की बात नहीं सुनी जा रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details