दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CEO Chairperson Of Railway Board : जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ, अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

रेलवे बोर्ड की पहली मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष के रूप में जया वर्मा सिन्हा (Jaya Verma Sinha) ने कार्यभार संभाल लिया. वह 31 अगस्त 2024 तक इस पद पर रहेंगी.

Jaya Verma Sinha
जया वर्मा सिन्हा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 6:36 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे यातायात सेवा की वरिष्ठ अधिकारी जया वर्मा सिन्हा ने शुक्रवार को रेलवे बोर्ड की पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया. जया हाल ही में रेलवे की मीडिया चर्चाओं के केंद्र में थीं, जब एक सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) के रूप में, उन्होंने दुखद बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद जटिल सिग्नलिंग प्रणाली के बारे में समझाया था.

वह 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा में शामिल हुई थीं. वह अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी और 31 अगस्त, 2024 तक इस पद पर रहेंगी. सिन्हा एक अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाली हैं, लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें उसी दिन फिर से नियुक्त किया जाएगा.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र, सिन्हा 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा में शामिल हुईं और उत्तर रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्वी रेलवे में काम किया. उन्होंने चार वर्षों तक बांग्लादेश के ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के रूप में भी काम किया. बांग्लादेश में उनके कार्यकाल के दौरान ही कोलकाता से ढाका तक मैत्री एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी. वह पूर्वी रेलवे, सियालदह डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि इससे पहले विजयलक्ष्मी विश्वनाथन रेलवे बोर्ड की पहली महिला सदस्य थीं.

ये भी पढ़ें - First woman To Head Railway Board : जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बनीं

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details