सुलिया (दक्षिण कन्नड़): स्वतंत्रता सेनानी मोनप्पा गौड़ा कोरमबडका (102) (Monappa Gowda Korambadka) का गुरुवार को निधन हो गया है. वह उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. स्वतंत्रता सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के ड्राइवर थे. इसके अलावा उन्होंने उपन्यासकार शिवराम कारंत, पूर्व सांसद श्रीनिवास माल्या और पूर्व सीएम केंगल हनुमंतैया के लिए भी ड्राइवर के रूप में काम किया था. बताया जाता है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के मंगलौर आने पर मोनप्पा गौड़ा ही कार के ड्राइवर बने थे.
इतना ही नहीं अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान तीन बार दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलुरु का दौरा किया था. उस समय मैंगलोर के तत्कालीन सांसद श्रीनिवास माल्या ने नेहरू के लिए कार की व्यवस्था करने के लिए होटल ताजमहल से संपर्क किया था, जब वे मंगलुलु आ रहे थे. उस समय होटल ताजमहल की कार के ड्राइवर मोनप्पा गौड़ा ही थे.