रायपुर/जांजगीर चांपा: विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए भाजपा कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी क्रम में भूपेश बघेल सरकार ने जांजगीर चांपा के खोखरा पुलिस ग्राउंड में 'भरोसे का सम्मेलन' आयोजित किया है. इसमें बतौर चीफ गेस्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. अध्यक्ष बनने के बाद ये उनकी दूसरी छत्तीगढ़ यात्रा है. मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद भी करेंगे.
जिले को मिलेगी 1043 विकास कार्यों की सौगात:कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिलेवासियों को 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार रुपये के कुल 1043 विकास कार्याे की सौगात देंगे. इसमें 87 करोड़ 24 लाख 21 हजार रुपये से अधिक के 192 विकास कार्याे का लोकार्पण और 379 करोड़ 78 लाख 71 हजार से अधिक के 851 विकास कार्याे का भूमिपूजन किया जाएगा.
जिले के 16 लाख वोटर्स पर कांग्रेस की नजर:चुनावी साल में कांग्रेस एक एक कदम पूरे एहतियात के साथ रख रही है. 2018 विधानसभा चुनाव के अनुसार जांजगीर चांपा की आठ विधानसभा सीटों पर 16 लाख 44 हजार 827 वोटर्स हैं, जिनमें से 13 लाख 40 हजार 490 ने वोट डाले. बीजेपी को करीब चार लाख और बसपा को साढ़े तीन लाख वोट मिले थे. दोनों को 2-2 सीटें मिलीं. वहीं कांग्रेस ने 4 लाख 86 हजार 314 वोट के साथ चार सीट पर कब्जा जमाया. चुनावी साल में कांग्रेस की नजर इन 16 लाख वोटर्स पर है, ताकि वोट परसेंटेज बढ़ाने के साथ ही चार से ज्यादा सीटें भी निकाली जा सकें.
दोपहर में पहुंचेंगे खड़गे और शाम में लौट जाएंगे दिल्ली:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को दोपहर सवा 12 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरेंगे और हेलीकाॅप्टर से जांजगीर रवाना होंगे. दोपहर 1:30 बजे जांजगीर शहर में आयोजित 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 4:20 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.