जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार रात यहां एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक साक्षात्कार के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान श्रीनगर के लाल चौक निवासी मोहम्मद युसूफ वानी के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि रविवार को जम्मू प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान वानी ने सोशल मीडिया पर एक साक्षात्कार में कुछ संवेदनशील और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जम्मू पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153A (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (आपत्तिजनक प्रकृति का बयान देना) और 295A (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि वानी को गिरफ्तार कर लिया गया है
जम्मू में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी गिरफ्तार
कहते हैं सोशल मीडिया लोगों को जोड़ता है तो ठीक उसके उलट यह भी सही है कि यदि आपने इसका सही इस्तेमाल नहीं किया तो आप पर भारी भी पड़ सकती है. यही हुआ जम्मू स्थित मोहम्मद युसूफ वानी के साथ और पहुंचा हवालात.
सोशल मीडिया पर टिप्पणी पड़ी भारी