नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar ) ने पिछले जम्मू-कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे की समाप्ति की दूसरी वर्षगांठ पर कहा कि गत दो वर्षों में इस केंद्रशासित प्रदेश ने असली लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है जिसके फलस्वरूप भारत की एकता एवं अखंडता 'असीम रूप से' मजबूत हुई है.
पांच अगस्त, 2019 को भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांटने की घोषणा की थी.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर ने पिछले दो वर्षों में वास्तविक लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है. फलस्वरूप भारत की एकता एवं अखंडता 'असीम रूप से' मजबूत हुई है.'
जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था जिसे संविधान के तहत मंजूर किया गया था.