दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर ने पिछले दो सालों में असली लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है : जयशंकर - जम्मू-कश्मीर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले जम्मू-कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे की समाप्ति की दूसरी वर्षगांठ पर कहा कि गत दो वर्षों में इस केंद्रशासित प्रदेश ने असली लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है, जिसके फलस्वरूप भारत की एकता एवं अखंडता 'असीम रूप से' मजबूत हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : Aug 5, 2021, 9:38 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar ) ने पिछले जम्मू-कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे की समाप्ति की दूसरी वर्षगांठ पर कहा कि गत दो वर्षों में इस केंद्रशासित प्रदेश ने असली लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है जिसके फलस्वरूप भारत की एकता एवं अखंडता 'असीम रूप से' मजबूत हुई है.

पांच अगस्त, 2019 को भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांटने की घोषणा की थी.

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर ने पिछले दो वर्षों में वास्तविक लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है. फलस्वरूप भारत की एकता एवं अखंडता 'असीम रूप से' मजबूत हुई है.'

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था जिसे संविधान के तहत मंजूर किया गया था.

विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 'इस ऐतिहासिक कदम' से जम्मू कश्मीर में शांति एवं विकास का युग आ गया है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'दो साल पहले इसी दिन अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी बनाया गया था. इस ऐतिहासिक कदम से जम्मू कश्मीर में शांति एवं विकास का युग आ गया है. नरेंद्र मोदी जी एवं अमित शाह के नेतृत्व में हम नये जम्मू कश्मीर का दर्शन कर पा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें-ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जयशंकर

जून में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि दो केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख बनाने के फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को बल मिला है तथा आतंकवादी गतिविधियों में बहुत कमी आयी है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details