श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच आतंकियों ने बुधवार को बडगाम में टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में सुरक्षाबलों ने इलाके में छापेमारी की. हत्यारों की तलाश जारी है.
घर में घुसकर मारी थी गोली
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार 25 मई को आतंकवादियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की उसके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में उनका दस साल का भतीजा भी घायल हो गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी कि अमरीन बट को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया था कि इस घटना में उनका दस साल का भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हो गया. वह घटना के वक्त घर पर ही था और उसकी बांह में गोली लगी है.
पुलिस ने बताया कि, इस जघन्य अपराध में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी शामिल हैं. हालांकि घटना के तुरंत बाद इलाके को घेर लिया गया था और आतंकियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला है. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर ली गई और हमलावरों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. आतंकियों की तलाश लगातार जारी है.