दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir : रजौरी में हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक पाक ड्रोन बरामद - राजौरी हथियार गोला बारूद

जम्मू कश्मीर में बुधवार की देर रात को सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. तलाशी लिये जाने पर उसमें से गोला-बारूद और हथियार बरामद किये गए. बहरहाल, तलाशी अभियान जारी रखी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 11:39 AM IST

राजौरी/जम्मू :जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया और इलाके में व्यापक तलाश अभियान जारी है. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ड्रोन से जुड़े पैकेट से एके राइफल की कुछ मैगजीन, नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात नियंत्रण रेखा से सटे बेरी पाटन और सियोट के इलाकों में हवा में कोई संदिग्ध वस्तु देखी गई, जिसके बाद व्यापक स्तर पर घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इस अभियान में एक ड्रोन को मार गिराने में कामयाब रहे.

सूत्रों ने कहा, "अब तक बरामद की गई चीजों में एके राइफल की कुछ मैगजीन, एक सील बंद डिब्बा और नकदी शामिल है." सूत्रों ने दावा किया कि क्षेत्र के कई गांवों में व्यापक स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है और कुछ और बरामदगी की उम्मीद है. एक अधिकारी ने कहा, "हम केवल इतना बता सकते हैं कि एक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया है और उससे भेजा गया बरामद कर लिया गया है. विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी."जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

पढ़ें :BSF Big Action : श्रीगंगानगर में ड्रोन से हेरोइन तस्करी, डिलीवरी लेने आए दो तस्करों को पकड़ा...तीन भाग निकले

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "12-13 अप्रैल 2023 की रात को, भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय में पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारतीय क्षेत्र में आए एक ड्रोन को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के बेरी पट्टन इलाके में बरामद किया." प्रवक्ता ने बताया कि एके-47 के 131 राउंड, पांच मैगजीन और दो लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.

(भाषा-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details