जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए यहां भगवती नगर आधार शिविर की कमान संभाली है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
जम्मू में भगवती नगर यात्री निवास दक्षिण कश्मीर के राजसी हिमालय में अमरनाथ के 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में जाने से पहले देश भर के तीर्थयात्रियों के लिए प्राथमिक आधार शिविर के रूप में कार्य करता है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आधार शिविर में और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाए जाने के तहत सुरक्षा शाखा ने इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है और लोगों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
62 दिवसीय तीर्थयात्रा :एक जुलाई से शुरू हो रही 62 दिवसीय तीर्थयात्रा के दो मार्ग हैं. एक अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरा गांदरबल जिले में छोटा लेकिन दुर्गम बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है. यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से 30 जून को रवाना होगा.