श्रीनगर: जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने मंगलवार को बड़ा एलान किया. उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि जम्मू में जो भी शख्स एक साल से अधिक समय से रह रहा है, उसे नए वोटर के रूप में रजिस्टर किया जाए. उनके इस फैसले के बाद अगर कोई बाहरी व्यक्ति भी एक साल से अधिक समय तक जम्मू में रहता है तो उसे वोटिंग का अधिकार मिल जाएगा.
वहीं, इस फैसले के बाद जम्मू कश्मीर की सियासत में भूचाल आ गया है. वहां के राजनीतिक दल इस आदेश पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसका पुरजोर विरोध किया है. नाराजगी जताते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर की वोटर लिस्ट में 25 लाख नए वोटरों को जोड़ने की कवायद कर रही है. जारी बयान में एनसी ने कहा है कि सरकार 25 लाख गैर स्थानीय लोगों को वोटर लिस्ट का हिस्सा बनाने वाली है. हम इस फैसले का विरोध करते हैं. बीजेपी चुनावों से डर रही है, उसे पता है कि वो बुरी तरह हारने वाली है. जनता को बीजेपी की इस साजिश को बैलेट बॉक्स के जरिए हरा देना चाहिए.