दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम पर गुलाम नबी आजाद के बयान का मुद्दा गर्माया, कश्मीर के नेता वेणुगोपाल से मिले - state leaders meet in Delhi

सार्वजनिक रैली के दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. वहीं एक अन्य कार्यक्रम में कांग्रेस के कुछ नेता जम्मू में एक मंच पर जुटे थे. इसके बाद से कांग्रेस में सियासत गर्मा गई है. आजाद के बयान मुद्दे पर कश्मीर के नेता कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले.

गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद

By

Published : Mar 3, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 4:03 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद के प्रधानमंत्री की तारीफ करने का मुद्दा गर्माता जा रहा है. एक तरफ जहां इसे लेकर जम्मू में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुआ वहीं, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख गुलाम नबी मीर ने पार्टी की राज्य प्रभारी रजनी पाटिल के साथ महासचिव केसी वेणुगोपाल से इस मामले पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की.

'ईटीवी भारत' से जम्मू कश्मीर की राज्य प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि 'मुझे बताया गया कि वह एनजीओ का कार्यक्रम था. जब आज़ाद साहब जम्मू-कश्मीर पीसीसी कार्यालय आए तो उनका हमारे नेताओं ने स्वागत किया. लेकिन कार्यक्रम में उन्होंने जो कुछ भी कहा वह जाहिर तौर पर उनके पत्र में लिखे मुद्दों के खिलाफ था.'

रजनी पाटिल से बातचीत

जब उनसे आज़ाद के बयान के विरोध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है. मैं इसकी जमीनी स्तर से जानकारी लूंगी. पार्टी कार्यकर्ताओं में पीड़ा होनी चाहिए क्योंकि हर रोज वे भाजपा की नीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए मैदान में हैं. यहां तक ​​कि हमारे नेता राहुल और प्रियंका भी दिन रात काम कर रहे हैं. इसलिए जब हमारे अपने नेता पीएम मोदी की प्रशंसा करेंगे, तो स्वाभाविक रूप से पीड़ा होगी. हम इसे रोक नहीं सकते.'

'लोगों को पता है कि क्या सही-क्या गलत'

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान किया जा चुका है. ऐसे में गुलाम नबी आजाद का बयान और कांग्रेस नेताओं का जम्मू में एक मंच पर जुटना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है.

इस सवाल पर रजनी पाटिल ने कहा कि 'लोग काफी समझदार हैं. उन्हें पता है कि क्या सही है और क्या गलत. हम अपना काम कर रहे हैं. अगर इन नेताओं को लगता है कि यह कांग्रेस की बेहतरी का सही तरीका है, तो यह हो सकता है.'

गौरतलब है कि रविवार को एक सार्वजनिक रैली में आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी. इससे पहले राज्यसभा में आजाद का कार्यकाल पूरा होने पर पीएम मोदी ने उनकी भावनात्मक विदाई भी की थी.

पढ़ें- गुलाम नबी आजाद ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा-वह अपनी असलियत नहीं छुपाते

उधर, इन नेताओं की हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आलाकमान पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. हालांकि अभी तक किसी नेता पर कार्रवाई नहीं की गई है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details