दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : हंदवाड़ा में 108 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया - हंदवाड़ा ऊंचा तिरंगा

भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में लंगेट पार्क में 108 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 6:15 PM IST

श्रीनगर : भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में लंगेट पार्क में 108 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (108 feet high National Flag) फहराया गया है. ये राष्ट्रीय ध्वज 1970 के दशक में जिस जगह पर फहराया गया, वहीं, उस वक्त के बड़े आतंकी को पकड़ा गया था. यह काम वैसे तो सिविल एडमिनिस्ट्रेशन ने किया, लेकिन इसमें भारतीय सेना ने भी सहयोग किया है. उन्हें उम्मीद है कि यह तिरंगा विजिटर्स को आकर्षित करेगा. साथ ही युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना को भी बढ़ावा देगा.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा रीजन में यह सबसे ऊंचा झंडा है. इसे लंगेट पार्क में लगाया गया है, जो हंडवाड़ा में आता है. इसकी नींव 5 जुलाई को डाली गई थी. इस जगह पर ही लंगेट के लोगों ने 1976 में उस वक्त के कुख्यात आतंकी मकबूल बट को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. मकबूल बट कश्मीर में हिंसा फैला रहा था और भारत के खिलाफ भावनाएं बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था.

Last Updated : Oct 15, 2022, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details