दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi On jammu and kashmir : बोले राहुल, 'जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने मांगा रोजगार, भाजपा ने दिया बुलडोजर' - Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ भेद-भाव कर रही है. उनकी जमीन छीनी जा रही है.

Rahul Gandhi On jammu and kashmir
राहुल गांधी

By

Published : Feb 12, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 3:04 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में जारी अतिक्रमण रोधी मुहिम को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रशासित प्रदेश ने रोजगार, बेहतर कारोबार और प्यार चाहा था, लेकिन उसे इसके बजाय 'भाजपा का बुलडोजर' मिला. कांग्रेस, कांफ्रेंस और पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) जैसे कई बड़े दलों ने इस मुहिम को लेकर चिंता व्यक्त की है और इसे तत्काल रोकने की मांग की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट

राजस्व विभाग के आयुक्त सचिव विजय कुमार बिधूड़ी ने सात जनवरी को सभी उपायुक्तों को सरकारी भूमि से अतिक्रमण शत प्रतिशत हटाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से जम्मू कश्मीर में 10 लाख कनाल से अधिक जमीन अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी है.

पढ़ें: Fake Raid in Roorkee: फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर उद्योगपति के घर पर फर्जी रेड, दरवाजे तक छोड़ा और हाथ मिलाकर दी विदाई

गांधी ने ट्वीट किया कि जम्मू कश्मीर को चाहिए रोजगार, बेहतर व्यापार और प्यार, मगर उन्हें मिला क्या? भाजपा का बुलडोजर. उन्होंने कहा कि कई दशकों से जिस जमीन को वहां के लोगों ने मेहनत से सींचा, उसे उनसे छीना जा रहा है. अमन और कश्मीरियत की रक्षा, जोड़ने से होगी, तोड़ने और लोगों को बांटने से नहीं. गांधी ने ट्वीट के साथ मीडिया की खबर भी संलग्न की, जिसमें दावा किया गया है कि जम्मू कश्मीर में अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर लोगों में घबराहट है.

पढ़ें: G20 Summit 2023: जी20 के मेहमानों ने आगरा किले में देखी मिनी भारत की तस्वीर, बोले- इंडिया इज अमेजिंग

पढ़ें: Governor and Lt Governor changes: 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल और एलजी बदले

Last Updated : Feb 12, 2023, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details