दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के IAS अधिकारी शाह फैसल उप सचिव पर्यटन नियुक्त - जम्मू कश्मीर पर्यटन न्यूज़

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने जम्मू कश्मीर के आईएएस अधिकारी शाह फैसल को बहाल कर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय में उप सचिव के पद पर तैनात किया है.

आईएएस अधिकारी शाह फैसल
आईएएस अधिकारी शाह फैसल

By

Published : Aug 13, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:08 AM IST

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने जम्मू कश्मीर के आईएएस अधिकारी शाह फैसल को बहाल कर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय में उप सचिव के पद पर तैनात किया है. 2010 बैच के जम्मू और कश्मीर कैडर के आईएएस टॉपर शाह फैसल, जो अब अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के तहत आता है. शाह फैसल ने जनवरी 2019 में इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने राजनीतिक दल जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) का गठन किया था.

पढ़ें: राजनीति से मोहभंग, नौकरी में फिर लौटेंगे पूर्व आईएएस शाह फैसल, ट्वीट से दिए संकेत

कश्मीर में बतौर आईएएस सेवाएं दे रहे शाह फैसल ने साल 2019 में इस्तीफा दिया था. लेकिन केंद्र सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था. ये इस्तीफा उन्होंने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए दिया था और अपनी एक राजनीतिक पार्टी भी बनाई थी. इतना ही नहीं कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद राज्य में हालात बदले और कई कश्मीरी नेताओं के साथ साथ फैसल को भी पब्लिक सेफ्टी के तहत गिरफ्तार और नजरबंद भी किया गया था. 10 महीने बाद उन्हें रिहा किया गया था.

पढ़ें: IAS टॉपर शाह फैसल ने JKPM से दिया इस्तीफा, जानिए राजनीतिक सफर

इससे पहले 28 अप्रैल को शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में शाह फैसल ने लिखा था कि मेरे जीवन के आठ महीनों (जनवरी 2019-अगस्त 2019) ने इतना कचरा पैदा किया कि मैं लगभग समाप्त हो गया था. एक कल्पना का पीछा करते हुए, मैंने लगभग वह सब कुछ खो दिया, जो मैंने वर्षों में बनाया था. काम, दोस्त, प्रतिष्ठा और सबकी गुडविल खो दी, लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई. मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है कि मैं अपनी गलतियों को सुधार लूंगा. जीवन में मुझे एक और मौका मिलेगा. अब उन आठ माहों की यादों का एक हिस्सा मिट चुका है और मैं उस विरासत को पूरी तरह मिटाना चाहता हूं. इसका बहुत कुछ हिस्सा पहले ही चला गया है, उम्मीद है कि बची बातों को भी समय मिटा देगा.

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details