जम्मू :जम्मू कश्मीर पुलिस ने अक्टूबर में यहां महानिदेशक (कारागार) हेमंत के. लोहिया की हत्या के आरोपी घरेलू सहायक के खिलाफ बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू अपराध शाखा, विशेष अपराध शाखा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रामबन जिले के निवासी यासीर अहमद के खिलाफ एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया. 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लोहिया की अक्टूबर में जम्मू के बाहरी इलाके में उनके दोस्त के घर पर गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. उनकी हत्या के आरोप में अहमद को गिरफ्तार किया गया था.
तीन अक्टूबर सोमवार की रात जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक हत्यारे ने डीजी का कांच की बोतल से गला रेता साथ ही पेट और बाजू पर कई वार किए. हत्यारे ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर जलाने की भी कोशिश की. एडीजी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि डीजी लोहिया का नौकर यासिर अहमद इस वारदात का मुख्यारोपी है. आरोपी रामबन का रहना वाला है. वह करीब 6 महीने से उनके घर में काम कर रहा था. प्रांरंभिक जांच में पता चला है कि यासिर व्यवहार में काफी अक्रामक था. वह अवसाद में भी था.
पढ़ें: JK DG Jail murdered : जम्मू कश्मीर के जेल महानिदेशक की हत्या, घरेलू सहायक गिरफ्तार
बाद में आरोपी यासिर जो जम्मू के काना चक्क में खेत में छिपा था को पुलिस ने चार अक्टूबर को पकड़ लिया था. अपराध स्थल से काना चक्क की दूरी करीब 12 किलोमीटर है और यह सीमांत क्षेत्र है. तब ADGP मुकेश सिंह ने बताया था कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे उसकी मानसिक स्थिति का पता चलता है. पुलिस ने आसपास से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठे किए हैं. इसमें आरोपी वारदात के बाद भागता दिख रहा है. वह पिछले 6 महीने से DG जेल हेमंत के लोहिया के घर पर काम कर रहा था.
आरोपी के पास मिली डायरी: पुलिस को वारदात की जगह से एक डायरी मिली है. इसमें आरोपी ने शायरियां लिखी हैं. इन शायरियों में उसने अपनी जिंदगी को खत्म करने का संकेत दिया. उसने एक शायरी में लिखा कि हम डूबते हैं, डूबने दो. हम मरते हैं, तो मरने दो. पर अब कोई झूठापन मत दिखाओ.
1992 के IPS थे लोहिया: बता दें कि 1992 के आईपीएस ऑफिसर 57 साल के हेमंत कुमार लोहिया इसी साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल बने थे. हेमंत लोहिया पहले जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारी थे. बाद में इस कैडर का AGMUT में विलय कर दिया गया है. हेमंत लोहिया के परिवार में उनकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी है. उनकी बेटी लंदन में रहती हैं. जबकि उनके बेटे आईटी इंडस्ट्री में हैं. इसी साल दिसंबर में उनकी शादी होने वाली थी.
(इनपुट: पीटीआई-भाषा)