दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajouri Encounter Case : मुठभेड़ के कई दिनों बाद घायल आतंकी का शव मिला

राजौरी मुठभेड़ में 5 अगस्त को घायल हुए एक आतंकी का शव रियासी जिले में मिला है. पुलिस के मुताबिक शव के पास से हथगोले, मैगजीन और अन्य सामग्री बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Rajouri Encounter Case
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Aug 18, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:11 PM IST

राजौरी : जम्मू कश्मीर के राजौरी के बरियामा इलाके में रविवार (5 अगस्त) के तड़के आतंकवादियों और सेना के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की लाशें बरामद कर ली गई हैं. उस दिन मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था जबकि एक अन्य घायल हो गया था. इस घायल आतंकी का शव आज जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ग्रुप के जवानों ने रियासी जिले के डिक्कियोट इलाके से बरामद किया. हालांकि, मुठभेड़ के बाद घायल आतंकी का पता नहीं चल सका था. शव के पास से हथियार बरामद किये गये हैं. यह जानकारी जम्मू जोन के सहायक पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने दी.

जंगलों में मिला दूसरा आतंकी का शव :17 अगस्त की रात ढाकीकोट के पास जंगल इलाके में उच्च रिज लाइनों पर तैनात सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी. जब एक संदिग्ध व्यक्ति ने सुरक्षा बल को देख भागने की कोशिश की, तब सेना के जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसे घने जंगल में चट्टानों से लड़खड़ाकर गिरते हुए देखा गया. उसका पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन फिर खराब मौसम और घने जंगल के कारण तलाश अभियान को रोका गया. शुक्रवार के तड़के एसओजी और वीडीसी सदस्यों के साथ सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल इलाके में उसका शव मिला. आतंकी के पास से जंगी सामान भी बरामद हुआ है. तलाशी अभियान जारी है.

आतंकी के शव के पास के बरामद गोला-बारूद.

बता दें कि 5 अगस्त को भारतीय सेना ने राजौरी के इस इलाके को घेर लिया था. आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा कमांडो भी शामिल थे. घने जंगली इलाके की पहाड़ियों में अब तक गोलीबारी जारी है. विश्वसनीय स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 5 अगस्त को एक संयुक्त अभियान चलाया जिसमें एक आतंकवादी मारा गया था. जबकि एक अन्य घायल आतंकवादी मुठभेड़ के बाद फरार था.

गौरतलब है कि धारा 370 हटने के बाद से घाटी में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की पूरी कोशिश है कि घाटी से आतंकवाद का सफाया किया जा सके. इस क्रम में राष्ट्रीय और राज्य की कई जांच एजेंसियां भी लगातार काम कर रही हैं. इसी क्रम में एनआईए ने गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में छापेमारी कर आतंकी संगठनों को मदद पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. आज भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी शुरू की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ जम्मू के भटिंडी और कश्मीर के कुलगाम, शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में छापेमारी शुरू की.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर में NIA की बड़ी छापेमारी, लश्कर के 2 ओवरग्राउंड संदिग्ध गिरफ्तार
Last Updated : Aug 18, 2023, 5:11 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details