दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आयोजित हुआ जम्मू-कश्मीर बर्ड फेस्ट 2022

जम्मू-कश्मीर पक्षियों के साथ-साथ कई जीवों का घर है. यहां हर साल विदेशों से पक्षियों की कई प्रजातियां आती हैं. लोगों और बच्चों को इन पक्षियों की सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए यहां जम्मू-कश्मीर बर्ड फेस्ट 2022 (Jammu-Kashmir Bird Fest 2022) का आयोजन किया.

जम्मू-कश्मीर बर्ड फेस्ट 2022
जम्मू-कश्मीर बर्ड फेस्ट 2022

By

Published : Oct 3, 2022, 5:01 PM IST

श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर): जम्मू-कश्मीर पक्षियों सहित शानदार जैव विविधता से संपन्न है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने सैंक्चुअरी नेचर फाउंडेशन (एसएनएफ) के सहयोग से श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर बर्ड फेस्ट 2022 (Jammu-Kashmir Bird Fest 2022) का आयोजन किया. आयोजन का उद्देश्य इस प्राकृतिक विरासत को आगंतुकों और स्थानीय लोगों के साथ साझा करना और क्षेत्र के लिए आजीविका के अवसर पैदा करते हुए इसके संरक्षण के लिए उनका समर्थन हासिल करना था.

इस अवसर पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग (Jammu-Kashmir Tourism Department) के उप निदेशक, दीबा खालिद पीर ने कहा कि 'आज, विभाग ने जम्मू-कश्मीर में पाए जाने वाले पक्षियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एसएनएफ के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया है. स्कूल में छात्रों को आमंत्रित किया गया था, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं. आने वाले दिनों में घाटी के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.'

जम्मू-कश्मीर बर्ड फेस्ट 2022

उन्होंने कहा कि 'हम पक्षी फोटो प्रदर्शनी, बर्ड वाचिंग और इस तरह की अन्य गतिविधियों को वार्षिक कार्यक्रम बनाने के लिए एसएनएफ के साथ बातचीत कर रहे हैं. एक ज्ञापन पर भी जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे. यह एक बहु-अरब उद्योग है और इस प्रकार इको-टूरिज्म पर भी विभाग का फोकस है. आज तस्वीरें और किताबें प्रदर्शित की गईं और दर्शक कश्मीर की विशाल जैव विविधता को देखकर चकित रह गए.'

पढ़ें:मान से साथ फोटो, गुजरात भाजपा नेता सोलंकी पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए निलंबित

इस दौरान वन्यजीव सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम से स्कूली बच्चे काफी प्रभावित नजर आए. कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने कहा कि 'यह एक अच्छा अनुभव था और इससे मुझे बहुत कुछ सीखने में मदद मिली है. यह बहुत ज्यादा प्रेरणादायक है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details