दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: डोडा में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. यह आतंकवादी मादक पदार्थों की तस्करी करता था, जिसने पहले आत्मसमर्पण किया था. हालांकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा.

Terrorist arrested in Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2022, 10:57 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में रविवार को आत्मसमर्पण कर चुके एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानाकरी पुलिस ने रविवार को दी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसका सहयोगी जिले के गंडोह इलाके में एक अभियान के दौरान पुलिस को देखकर फरार हो गया. वह भी आत्मसमर्पण कर चुका आतंकवादी है.

उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण कर चुके दोनों आतंकवादियों, मणोई के आदिल इकबाल और सांवारा के अनायतुल्लाह खान की पुलिस को 27 नवंबर को पुलिस थाना गंडोह में स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले के संबंध में तलाश थी. अधिकारी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दल ने बागली मोध गांव से इकबाल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.

पढ़ें:मुंबई में बैन होने के बाद गोवा में धड़ल्ले से चल रहे डांस बार, सरकार से कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि दोनों आत्मसमर्पण से पहले प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी समूह से जुड़े थे. अधिकारी ने कहा कि 2006 और 2020 के बीच गंडोह पुलिस थाने में इकबाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, रणबीर दंड संहिता और भारतीय दंड संहिता सहित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details