दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 16, 2021, 5:55 AM IST

ETV Bharat / bharat

जामिया के छात्रों ने एलआईएफएफ में 'ढाई पहर' फिल्म के लिए जीता पुरस्कार

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के छात्रों द्वारा बनाई गई एक फिल्म को एल 'एज डी' ओर इंटरनेशनल आर्ट हाउस फिल्म महोत्सव (एलआईएएफएफ) में पुरस्कृत किया गया है. विश्वविद्यालय ने को बताया कि फिल्म को 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' पुरस्कार मिला है.

students
students

नई दिल्ली : जनसंचार में एमए के छात्रों अमाल देवसिया, दानिश काजी, जमशेद अली, काशिफ शकील और पंकज रावत ने फिल्म 'ढाई पहर' का निर्देशन किया है. यह फिल्म 1990 के दशक की पंजाब की परिस्थितियों पर आधारित है.

यह भी पढ़ें-गलवान के वीर : भारतीय सेना ने शहीदों के सम्मान में जारी किया गीत

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि 'जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के एजेके जन संचार एवं शोध केन्द्र (एजेकेएमसीआरसी) की छात्र फिल्म 'ढाई पहर' ने एल'एज डी' ओर इंटरनेशनल आर्ट- हाउस फिल्म महोत्सव (एलआईएएफएफ) में 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' का पुरस्कार जीता है. फिल्म का निर्माण कोविड-19 महामारी के दौरान किया गया.

(पीटीआई-भाषा )

ABOUT THE AUTHOR

...view details