दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में जमाल के साथ 'लव सेक्स और धोखा' जैसी कहानी - फुरकान शेख से प्यार

मुंबई में एक किन्नर जमाल के साथ 'लव सेक्स और धोखा' जैसी कहानी सामने आयी है. जमाल को फुरकान से प्यार हो गया था. उसने अपने प्यार को पाने के दो लाख रुपये खर्च कर लिंग तक बदल लिया लेकिन बाद में प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया.

मुंबई में जमाल के साथ 'लव सेक्स और धोखा' जैसी कहानी
मुंबई में जमाल के साथ 'लव सेक्स और धोखा' जैसी कहानी

By

Published : Nov 12, 2021, 11:01 PM IST

मुंबई: मुंबई में रहने वाले एक किन्नर जमाल शेख ने शादी के लिए सेक्स बदला लेकिन प्रेमी ने धोखा दे दिया. जमाल शेख को अपने पड़ोसी फुरकान शेख से प्यार हो गया था. अपने प्यार और नई जिंदगी की खातिर जमाल ने अपना लिंग बदल लिया. इस पूरी प्रक्रिया के लिए जमाल ने 200,000 रुपये खर्च किए. जमाल ने सेक्स के साथ-साथ अपना नाम बदलकर शिल्पा कर लिया.

महाराष्ट्र में मुंबई के गुंडी के रहने वाले जमाल शेख (31) किन्नर वर्ग से हैं. कोलकाता से आकर जमाल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहने लगा. दरअसल जमाल शेख को अपने पड़ोसी फुरकान शेख से प्यार हो गया था. जिसके बाद वह फुरकान के साथ घर बसाने और नई जिंदगी के सपने देखने लगा. इस खुशी में जमाल ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया. उसने सोचा कि इस परीक्षा से गुजरने के बाद उसकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

फुरकान ने शादी से किया इनकार

जमाल उर्फ शिल्पा ने फुरकान पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'फुरकान ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसने (फुरकान) शादी करने का वादा किया, लेकिन पूरा नहीं किया.' शिल्पा के सपने तब चकनाचूर हो गए जब फुरकान अपने परिवार के साथ दिल्ली चला गया. फुरकान पहले से शादीशुदा था. उसकी पत्नी को सारी जानकारी थी. वहीं, जमाल के घरवालों ने भी उसे अपनाने से मना कर दिया, जिससे जमाल यानी शिल्पा अब ठोकर खाने को मजबूर है.

पढ़ें- सिक्किम सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, राज्य में नहीं हैं ट्रांसजेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details