मुंबई: मुंबई में रहने वाले एक किन्नर जमाल शेख ने शादी के लिए सेक्स बदला लेकिन प्रेमी ने धोखा दे दिया. जमाल शेख को अपने पड़ोसी फुरकान शेख से प्यार हो गया था. अपने प्यार और नई जिंदगी की खातिर जमाल ने अपना लिंग बदल लिया. इस पूरी प्रक्रिया के लिए जमाल ने 200,000 रुपये खर्च किए. जमाल ने सेक्स के साथ-साथ अपना नाम बदलकर शिल्पा कर लिया.
महाराष्ट्र में मुंबई के गुंडी के रहने वाले जमाल शेख (31) किन्नर वर्ग से हैं. कोलकाता से आकर जमाल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहने लगा. दरअसल जमाल शेख को अपने पड़ोसी फुरकान शेख से प्यार हो गया था. जिसके बाद वह फुरकान के साथ घर बसाने और नई जिंदगी के सपने देखने लगा. इस खुशी में जमाल ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया. उसने सोचा कि इस परीक्षा से गुजरने के बाद उसकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.