नई दिल्ली :कंबोडिया के राजा नोरोडोम सिहामोनी (Cambodian King Norodom Sihamoni) से मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने मुलाकात की. विदेश मंत्री ने कहा कि राजा नोरोडोम की यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत सभ्यतागत बंधन की पुष्टि की करती है. इस सिलसिले में एस जयशंकर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि'कंबोडिया के राजा एचएम नोरोडोम सिहामोनी से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, उनकी यात्रा हमारे बीच मजबूत सभ्यतागत बंधन की पुष्टि करती है, जो आज विरासत संरक्षण, खनन, जल संरक्षण और सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं में सहयोग में व्यक्त किया गया है.'
इससे पहले कंबोडिया के राजा के भारत पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया था. कंबोडियाई नरेश महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राज घाट भी गए. वह अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. राजा सिहामोनी अपनी पहली तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचे थे.