ऑकलैंड : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern) से गुरुवार को मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापारिक सहयोग बढ़ाने एवं लोगों के बीच आपसी सपंर्क को प्रोत्साहित करने पर सहमति जताई. जयशंकर ने अर्डर्न को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से व्यक्तिगत शुभकामनाएं भी दीं. यह विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की न्यूजीलैंड की पहली यात्रा है. विदेश मंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न से मुलाकात करके खुशी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.' दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग गहरा करने पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, 'व्यापारिक सहयोग बढ़ाने और लोगों के बीच आपसी संपर्क को प्रोत्साहित करने पर सहमति जताई.'