दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gadkari office received threatening calls : कर्नाटक में जेल में बंद गैंगस्टर ने गडकरी के ऑफिस में किए थे धमकी भरे कॉल - nitin gadkari office

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए 100 करोड़ रुपये की मांग की गई. केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित कार्यालय में शनिवार सुबह 11.30 बजे और 11.40 बजे धमकी भरे कॉल आए थे. नागपुर पुलिस ने बताया कि कर्नाटक में जेल में बंद गैंगस्टर ने नितिन गडकरी के ऑफिस में किए धमकी भरे कॉल किये थे. वहीं पुलिस ने गडकरी के आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Gadkari office received threatening calls
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की फाइल फोटो

By

Published : Jan 15, 2023, 7:41 AM IST

Updated : Jan 15, 2023, 6:44 PM IST

देखें वीडियो

नागपुर/बेलगावी :केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक व्यक्ति द्वारा खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताकर धमकी भरे 'कॉल' करने और 100 करोड़ रुपये की मांग करने के बाद शनिवार को यहां उनके आवास और कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और वह हत्या के एक मामले में कर्नाटक में बेलगावी की एक जेल में बंद है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए अपराध शाखा की टीम को वहां भेजा गया है.

अधिकारी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया जेल में बंद कैदी के पास एक मोबाइल फोन है, जिसका इस्तेमाल वह धमकी भरे कॉल करने के लिए करता था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खामला में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में सुबह 11 बजकर 25 मिनट से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच तीन धमकी भरे फोन कॉल आए, जिसके बाद नागपुर से सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गडकरी के नागपुर स्थित आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पढ़ें: Gadkari office received threatening calls: गडकरी को जान से मारने की धमकी, जांच शुरू

उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने फोन ऑपरेटर से कहा कि वह डी गिरोह (यानी दाऊद इब्राहिम गिरोह) का सदस्य है और उसने गडकरी से 100 करोड़ रुपये की मांग की. उसने मांग नहीं माने जाने पर बम के जरिये मंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. अधिकारी के अनुसार, कॉल करने वाले ने पैसे पहुंचाने के लिए अपना फोन नंबर और कर्नाटक का पता दिया था. पुलिस ने कहा कि कॉलर की पहचान जेल में बंद अपराधी जयेश कांता के रूप में हुई है, जो बेलगावी जेल में सजा काट रहा है, जिसने जेल के अंदर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में धमकी भरे फोन किए थे.

फोन करने वाला एक कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांता है. उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल करके गडकरी के कार्यालय को धमकी दी. नागपुर के पुलिस आयुक्त ने कहा, आगे की जांच के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगावी के लिए रवाना हो गई है. जेल प्रशासन ने आरोपी के पास से एक डायरी बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है. नागपुर पुलिस ने आरोपी के लिए प्रोडक्शन रिमांड मांगा है.

पढ़ें: Auto Expo-2023: भविष्य की कारों का हो सकेगा दीदार, ऑटोमोबाइल्स के दीवानों का लगेगा तांता, देखें शेड्यूल

राहुल मदाने, पुलिस उपायुक्त, नागपुर ने शनिवार को कहा कि पुलिस के अनुसार, कार्यालय को बीएसएनएल नेटवर्क-पंजीकृत नंबर से गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल प्राप्त हुईं. कॉल रिकॉर्ड प्राप्त किए जा रहे हैं. तीन फोन कॉल थे. विवरण मिल रहे हैं, और हमारी अपराध शाखा सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) पर काम करेगी. एक विश्लेषण चल रहा है और मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं नागपुर के सिटी पुलिस कमिश्नर अमितेष कुमार ने भी जानकारी दी.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गडकरी और एलजी सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की

Last Updated : Jan 15, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details